Sunday, July 22, 2007

नाम में क्या रखा है?

हम कौन सा नाम लेकर पैदा होते हैं? जैसे इस दुनियां के लोग हमारे ऊपर धर्म, जाति वगैरह लाद देते हैं, उसी तरह नाम.

रहने दीजिये इन नामचीन लोगों की दुनियां में मुझे बिना किसी नाम के

1 comment:

Rising Rahul said...

बिना नाम वाले भाई , एक सीधे से सवाल का जो जवाब आप दे रहे हैं ,इनसे न तो मैं सन्तुष्ट हूँ और न ही कोई और हो सकता है। नारद को बनाना किसी ऊपर वाले की गलती नही है। बल्कि आपने जो शब्द "गलती" प्रयोग किया उसका मैं विरोध करता हूँ । नारद को बनाना कोई गलती नही है। आपने ये कैसे सोच लिया कि नारद को बनाना कोई गलती हो सकती है। और न ही नारद की तुलना किसी संतरे या उसके रंग से की जा सकती है। दरअसल एक भगवा प्राकृतिक होता है और एक भगवा बनाया जाता है। मेरे सवाल का उत्तर अभी तक नही मिल पाया है। और कृपया तर्क सहित उत्तर देने का कष्ट करे। बिना तर्क वाले उत्तरों को सिर्फ मजाक ही कहा जा सकता है और वह आपकी अगम्भीरता को भी परिलक्षित करता है।